IND vs ENG: हेडिंग्ले मैदान पर 19 साल बाद आमने-सामने होंगी भारत-इंग्लैंड, जानिए पिछले रिकॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। 19 वर्ष बाद दोनों टीमें लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आमने सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वर्ष 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर टीम के पास इतिहास रचने का मौका है।