5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: अंतिम टेस्ट मैच को लेकर BCCI ने ईसीबी के सामने रखा महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव, भविष्य में खेला जा सकता है यह मैच

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच कई दौर की बातचीत हुई।

2 min read
Google source verification
BCCI

BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्डट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था लेकिन कोरोना की वजह से यह मैच रद्द हो गया। हालांकि दोनों देशों के बोर्ड के बीच आपसी सहमति के बाद इस अंतिम टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिेकेट बोर्ड ने पहले जो बयान जारी किया था, उस पर विवाद हो गया था। बाद में ईसीबी को अपना बयान बदलना पड़ा। ईसीबी ने पहले बयान में कहा था कि भारतीय टीम के मैच गंवाने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया।

कई दौर की बातचीत के बाद बीसीसीआई ने रखा ये प्रस्ताव
टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच कई दौर की बातचीत हुई। हालांकि इसके बाद भी परिणाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका तो बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने भविष्य में मैच के आयोजन का प्रस्ताव रखा। बीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा कि ईसीबी के साथ बीसीसीआई के मजबूत रिश्तों को ध्यान में रखते हुए इस टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने का प्रस्ताव रखा है। दोनों क्रिकेट बोर्ड इस मैच के आयोजन के लिए उपयुक्त विंडो की तलाश करेंगे।'

यह भी पढ़ें— IND vs ENG: 5वें टेस्ट के बीच BCCI और ECB में तीखी बहस के बाद मैच रद्द होने से ECB को £30 मिलियन (304 करोड़) का हुआ नुकसान

ईसीबी ने लगाया था यह आरोप
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि भारतीय टीम अपने प्लेयर उतारने को तैयार नहीं है। ईसीबी का कहना है कि बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप में कोचिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खतरे को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। अब अगर ईसीबी, बीसीसीआई के प्रस्ताव पर राजी हो जाता है तो यह टेस्ट भविष्य में खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें— IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड बोले- हम लड़ाई से नहीं डरते, टीम इंडिया धक्का देगी तो जवाब देंगे

भविष्य में लिखा जाएगा अंतिम अध्याय
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नाटकीय विराम लग गया है। अब इस टेस्ट सीरीज का अंतिम अध्याय भविष्य में लिखा जा सकता है। हालांकि विराट कोहली का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिलहाल अधूरा रह गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ घर वापस लौटेगी।