
Indian players after win in 5th test against England (Photo - IANS)
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ काफी रोमांचक रही। दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते और 1 मैच ड्रॉ रहा। पांचवें टेस्ट मैच में भारत की 6 रन से रोचक जीत की वजह से सीरीज़ ड्रॉ हुई। मैच के चौथे दिन के बाद यह मुक़ाबला सिर्फ एक औपचारिकता मात्र रह गया था, क्योंकि इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके पास 4 विकेट शेष थे। शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इस मैच में जीत हासिल की। इस सीरीज़ में दो खिलाड़ियों, शुभमन गिल (Shubman Gill) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' चुना गया। लेकिन क्या आपको पता है कि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) मैच के आखिरी दिन गिल को नहीं, बल्कि एक दूसरे भारतीय खिलाड़ी को यह अवॉर्ड देना चाहते थे। कौन है वो खिलाड़ी? आइए नज़र डालते हैं।
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम पहले गिल को ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' का हकदार मानते थे। लेकिन मैच के आखिरी दिन मैकुलम ने अपना मन बदल लिया। जिस तरह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी की और हारते हुए मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई, उसे देखते हुए मैकुलम, 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' के लिए अपनी चॉइस बदलकर सिराज करना चाहते थे।
मैकुलम के अपनी 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' की चॉइस बदलकर गिल से सिराज करने की बात पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताई। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच शो में कार्तिक ने इस बात का खुलासा किया।
मैच के बाद मैकुलम ने सिराज की जमकर तारीफ की। मैकुलम ने कहा, "सिराज में वो जज़्बा है जो आप एक तेज़ गेंदबाज़ में देखना चाहते हैं। जब भी सिराज के हाथ में गेंद होती, उनमें एक अलग ही एनर्जी होती है। सिराज के लिए यह काफी मायने रखता है। सिराज का आखिरी स्पेल ऐसा था जो सीरीज़ बदल सकता है और ऐसा ही हुआ भी।"
Updated on:
05 Aug 2025 04:10 pm
Published on:
05 Aug 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
