
Harsha Bhogle And Kevin Pietersen India vs England test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन कॉमेंट्री बॉक्स में गरमा गर्मी देखने को मिली। मैच के दौरान दिग्गज भारतीय कमेंटेटर हर्षा और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन एक दूसरे से भीड़ गए। दोनों दिग्गजों के बीच स्विच हिट को लेकर बहस हुई, जो बाद में कॉमेंट्री बॉक्स से निकाल कर सोशल मीडिया तक चली गई।
पीटरसन ने स्विच हिट पर हर्षा भोगले के विचारों पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए मैच के दौरान एक ट्वीट किया और कॉमेंट्री बॉक्स से निकलने की बात कही। पीटरसन ने लिखा, 'स्थानीय समय के अनुसार 3:25 बज रहे हैं और मैं नीचे जा रहा हूं क्योंकि आप बकवास कर रहे हैं।' भोगले ने बाद में ट्विटर पर अपना पक्ष रखा और कहा, 'बकवास, यदि आप स्विच हिट चाहते हैं तो गेंदबाज को दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की अनुमति दें। अगर कोई चीज़ मुश्किल है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे स्वीकार कर लिया जाये। अगर गेंदबाज बाएं हाथ से गेंदबाजी करना चाहता है तो उसे अंपायर को सूचित करना होता है, बल्लेबाज के लिए भी यही शर्त होनी चाहिए। बहस जारी रखें।'
इस पर पीटरसन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भोगले को जवाब देते हुए लिखा कि इस बहस को सिर्फ 'पंजा लड़ाकर' ही सुलझाया जा सकता है। मैच की बात करें तो इस मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है और मैच में पकड़ बना ली है। इंग्लैंड के लिए उनकी आखिरी उम्मीद उपकप्तान ओली पोप शतक लगाकर खेल रहे हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए हैं। ओली पोप ने बेहतरीन शतक लगाते हुए इंग्लैंड को इस मैच में बनाए रखा है। इस शतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली है। पोप 208 गेंद पर 17 चौके की मदद से 148 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ रेहान अहमद दे रहे हैं। रेहान अबतक 31 गेंद पर 16 रन बना चुके हैं।
Published on:
27 Jan 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
