
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े डरावने वाले हैं। (Photo - Espncricinfo)
India vs England 3rd Test, Lords Record: इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 192 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में दोनों टीमों के स्कोर बराबर थे। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में 193 रनों का मामूली लक्ष्य मिला।
लेकिन लॉर्ड्स की चुनौतीपूर्ण पिच और इंग्लिश गेंदबाज़ों की सधी हुई लाइन लेंथ के सामने यह स्कोर भी पहाड़ जैसा लगने लगा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मात्र 58 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या टीम इंडिया इस लक्ष्य को पा पाएगी। अगर लॉर्ड्स में भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो ये बेहद डरावने हैं।
इस मैदान पर कई बार भारतीय पारी कोलैप्स हुई है और मामूली स्कोर पर सिमट गई है। भारत ने 1932 में यहां पहला मैच खेला था। तब से लेकर अबतक टीम ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 14 बार टीम 200 या उससे कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। वहीं इनमें से तीन बार टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
भारत पिछली बार 2018 में यहां दोनों पारियों में 200 रन के अंदर सिमट गया था। टीम ने पहली पारी में मात्र 107 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाए थे। इसके अलावा यहां खेले गए 19 टेस्ट मैचों में से भारत ने केवल 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बाकी 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
लॉर्ड्स में भारत पहली जीत 1986 में हासिल की थी, जब कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद 2014 में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था। तीसरी जीत 2021 में आई, जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज़ की।
Updated on:
14 Jul 2025 09:31 am
Published on:
14 Jul 2025 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
