24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार से बौखलाए कप्तान कोहली ने दिया दो टूक बयान- कहा वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है टीम

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में मिली हार से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब देने हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 18, 2018

VIRAT KOHLI

हार से बौखलाए कप्तान कोहली ने दिया दो टूक बयान- कहा वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है टीम

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में मिली हार से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत अभी विश्व कप के लिए तैयार नहीं है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का कहना है कि अब से 2019 विश्व कप की शुरुआत तक भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब देने हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा व निर्णायक मैच 8 विकेट से गंवा दिया है, इसी के साथ भारत के लगातार 9 सीरीज जीतने का क्रम भी टूट गया है।


प्रदर्शन में सुधार की जरुरत- विराट
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने दो वनडे मैचों के बाद 1-1 से बराबर हुई सीरीज में सोमवार रात को अंतिम मैच जीतने के साथ 2-1 से कब्जा जमा लिया। लीड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कोहली ने कहा, "हर टीम इस चीज की तलाश करती है। इस प्रकार की सीरीज और ऐसे मैचों में मिली हार हमें बताती है कि हमें सही तौर पर किस क्षेत्र में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। हमें इन चीजों में विश्व कप की शुरुआत से पहले सुधार करना है।"


प्रदर्शन में लानी होगी नियमितता- विराट
कप्तान कोहली ने कहा, "हमारे पास अभी 15-16 मैच हैं और हमें अपने खेल को सुधारना होगा। हमें एक साथ मिलकर अपने अच्छे प्रदर्शन में नियमितता लानी होगी और इसी की हम में ललक है। इस मैच को देखा जाए, तो रनों के मामले में हम सही स्थान पर नहीं हैं। हमारा प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।"


विजेता कप्तान ने कही ये बातें
मैच के बाद एक बयान में मोर्गन ने कहा, "गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम यहां की परिस्थितियों से परिचित थे और इसका हमने फायदा उठाया। आशा नहीं की थी कि यह और भी बेहतर होंगी। बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी। टीम के खिलाड़ियों ने मेरे फैसले को सही साबित किया।" विश्व कप की तैयारियों के बारे में मोर्गन ने कहा, "हमें इससे पहले दो और दौरे करने हैं। विश्व कप के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करनी है। कई अन्य चीजों पर ध्यान देना है।" आपको बात दें कि इंग्लैंड इस समय वनडे में नंबर एक टीम है और वर्ल्ड कप 2019 जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है।