8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: टीम India की टेस्ट मैच में जीत पक्की! इंग्लैंड का स्टार बॉलर हुआ चोटिल

इंग्लैंड टेस्ट टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है

2 min read
Google source verification
Shubman Gill and Rohit Sharma

Shubman Gill and Rohit Sharma

IND vs ENG: गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इस टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। बता दें कि इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) चोटिल हो गए हैं, इस चोट के चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर बताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में शायद ही खेल पाए

भारत को मिल सकती बढत

जेम्स एंडरसन (James Anderson) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे आगामी टेस्ट मैच में बढ़त मिल सकती है। क्योंकि जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में जहां उन्होंने 6 विकेट लिए जबकि दूसरे मुकाबले में भी 5 विकेट निकाले और अपनी टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें - ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में दिनेश कार्तिक ने भी मारी लंबी छलांग, ईशान किशन TOP 10 में एकमात्र भारतीय

बता दें कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया के जेम्स एंडरसन के चोट काफी गंभीर है और उनका टखना सूजा हुआ है जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि एंडरसन की जगह जेमी ओवरटोन (Jamie Overton) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है।


गौरतलब है कि जिस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, बता दें कि यह टेस्ट मैच पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के 5 टेस्ट मैच सीरीज का बचा हुआ एक आखिरी मैच है। जिसे कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा

यह भी पढ़ें - आज ही के दिन दादा उर्फ Sourav Ganguly ने अपने डेब्यू टेस्ट में Lords के मैदान पर जड़ थे 131 रन

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

India test squad against england 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत व केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा