6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा

India vs England: भारत के स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बुमराह को आखिर चौथे टेस्‍ट से बाहर क्‍यों किया गया है, आइये आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं?

2 min read
Google source verification
jasprit_bumrah.jpg

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से शिकस्‍त दी है। अब इस सीरीज का चौथा टेस्‍ट 23 से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले भारत की प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुमराह को आखिर चौथे टेस्‍ट से बाहर क्‍यों किया गया है, आइये आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं?


भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 5 में से तीन टेस्ट खेले गए हैं। भारत के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। अगर भारत रांची टेस्‍ट जीत लेता है तो वह सीरीज पर कब्‍जा कर लेगा, लेकिन इस टेस्‍ट में मैच विनर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। दरअसल, बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को एक मैच का आराम देना चाहता है, ताकि आखिरी टेस्‍ट में वह तरोताजा होकर लौट सकें।

भारत ने राजकोट में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों के अंतर से एतिहाससिक जीत दर्ज की है। रनों के मामले में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, 1934 के बाद इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1934 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 562 रन से शिकस्‍त दी थी।

यह भी पढ़ें : भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लंबी छलांग, एतिहासिक जीत के साथ अब इस स्थान पर