Mark Wood Injury Update, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मौकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड नहीं खेल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वुड फिलहाल घुटने की सर्जरी के बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनके इस सीरीज के आखिरी मुक़ाबले से पहले वापसी करने की कोई उम्मीद नहीं है।
इंग्लैंड पहले टेस्ट में बेहद मामूली गेंदबाजी लाइनअप के साथ उतरी है। मार्क वुड के अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर भी चोटिल हैं और इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। 35 वर्षीय वुड को इस वर्ष की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी और मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, 'रिहैब अच्छा चल रहा है। मैंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए मैं अब वापसी की राह पर हूं। मुझे अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद है, इसलिए मैं उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहा हूं जिनसे मेरा सामना हो सकता है। मैं अभी अंतिम टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं। उससे पहले कुछ भी कहना शायद थोड़ा जल्दबाजी होगा। हो सकता है कि मैं अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाऊं लेकिन अभी मेरा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि मैं उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकता हूं।'
इंग्लैंड के पास पहले टेस्ट में गेंदबाज के रूप में क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से, जोश टंग, शोएब बशीर और बेन स्टोक्स हैं। स्टोक्स और वोक्स के अलावा किसी भी अन्य गेंदबाज के पास टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। शायद यही वजह है कि इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी हो गए थे।
Published on:
22 Jun 2025 08:58 am