
छक्के तो लगते नहीं, चले है वर्ल्ड कप जीतने...
नई दिल्ली। आखिरी मैच हारकर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज पहले मैच के बाद बिलकुल फ्लॉप साबित हुए हैं। आईपीएल के दौरान गगनचुम्बी छक्के लगाने वाले यह तीसमार खां यहां 637 गेंदों में एक भी छक्के नहीं लगा सके। यही भारतीय टीम की इंग्लैंड में दुर्दशा का सुबूत है। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया।
सिर्फ यह दो बल्लेबाज लगा सके छक्के
रोहित ने पहले मैच के दौरान 4 छक्के लगाए थे और उनके अलावा उस मैच में कोई भी खिलाड़ी छक्के नहीं लगा सका। इसके बाद दूसरे मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने छक्के नहीं लगाए। तीसरे मैच यानी मंगलवार को हुए मैच में भारतीय टीम से विराट कोहली, शिखर धवन या महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर ने 2 छक्के लगाए। शार्दुल ने फाइनल मैच में 13 गेंदों में 23 रन बनाए हैं। भारतीय टीम में उनके अलावा कोई छक्के नहीं लगा सका और भारत यह मैच 8 विकेट से हार गया।
637 गेंदों में नहीं लगा एक भी सिक्स
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के पहले मैच में छक्के के बाद से शार्दुल ठाकुर के छक्के के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने 637 गेंदों में एक भी छक्के नहीं लगाए। इससे पहले इंडिया ने आखिरी सिक्स पहले वनडे के 34वें ओवर में मारा था। इसके बाद मंगलवार को हुए तीसरे वनडे मैच में शार्दुल ने 2 छक्के एक ही ओवर में लगाए।
इंग्लैंड में होना है 2019 वर्ल्ड कप
अगले साल इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से लेकर 14 जुलाई के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम के बल्लेबाज जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड में जूझ रहे हैं इससे मुश्किल ही लगता हैं कि भारतीय टीम अगले वर्ल्ड कप में कुछ कमाल कर पाएगी। हलाकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप घर लाने का सपना देख रही है तो उसे अपनी मध्यक्रम बल्लेबाजी में बड़े बदलाव करने होंगे। अगर टीम में बदलाव होते हैं तो ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केदार जाधव और अम्बाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Published on:
18 Jul 2018 01:16 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
