12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

न धोनी, न एबी डिविलियर्स ऋषभ पंत ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर

पंत टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 76वीं पारी में हासिल की है। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं।

भारत

Siddharth Rai

Jun 21, 2025

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (photo - espncricinfo)

Rishabh Pant, India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

ऋषभ पंत ने बनाया कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट के करीब पहुंचे

पंत टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 76वीं पारी में हासिल की है। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं। जिन्होंने 63 पारियों में यह कारनामा किया था। पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 102 गेंदों में नाबाद 65 रन बना लिए। इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की मजबूत साझेदारी भी की।

इंग्लैंड से की थी टेस्ट करियर की शुरुआत

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 44 टेस्ट मैच खेले चुके हैं, जिसकी 76 पारियों में 42 से अधिक की औसत और 73 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन का रहा है। वह विकेट के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 164 शिकार कर चुके हैं।

मैच के पहले दिन का हाल

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 का स्कोर बना लिया है। क्रीज़ पर ऋषभ पंत नाबाद 65 और शुभमन गिल शतक जड़कर नाबाद 127 रन पर खेल रहे हैं। भारत के लिए इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी। जायसवाल 159 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए।