11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: इंग्लैंड की डेथ गेंदबाजी के सामने दुनिया का हर बल्लेबाज फेल, 16-20 ओवर में चटकाए हैं इतने विकेट

IND VS ENG: इंग्लैंड की डेथ गेंदबाजी पर नज़र डाली जाये तो इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 16 से 20 ओवर के बीच अबतक 21 विकेट चटकाए हैं। जो इस संस्कारण में किसी भी टीम द्वारा चटकाए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।

2 min read
Google source verification
england_death_bowling.png

India vs England Semifinal T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। यह मैच 10 नवम्बर को दोपहर 1.30 बजे से एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अबतक मिला-जुला प्रदर्शन किया हैं। लेकिन उनकी डेथ गेंदबाजी के सामने दुनिया का हर बल्लेबाज फेल हुआ है। ऐसे में सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत को उनसे बच के रहने की ज़रूरत है।

इंग्लैंड की डेथ गेंदबाजी पर नज़र डाली जाये तो इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 16 से 20 ओवर के बीच अबतक 21 विकेट चटकाए हैं। जो इस संस्कारण में किसी भी टीम द्वारा चटकाए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इंग्लैंड ने पर्थ में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी 5 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं मेलबॉर्न में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने डेथ में 30 रन देकर 7 विकेट झटके थे। ये उनका इस वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

ब्रिस्बेन के द गाबा में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 36 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे। आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो किसी भी मैच में इंग्लैंड ने आखिरी 5 ओवर में 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन नहीं दिये हैं। ऐसे में भारत को उनकी डेथ गेंदबाजी से बचना होगा और उनके खिलाफ एक मजबूत रणनीति तैयार करनी होगी।

अगर उनके कमजोर पहलू पर नज़र डाले तो डेथ ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाजी भले ही शानदार रही हो, लेकिन पावरप्ले में यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। इंग्लैंड को रीसी टॉप्ली की कमी खली है। शुरुआती छह ओवर में गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में किसी भी मैच में दो से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है और अक्सर रन लुटाए हैं। इसके अलावा अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यह टीम मुश्किल पिच में फ्लॉप हो जाती है। डेविड मलान के अलावा टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो एंकर का रोल निभाकर श्किल पिच में एक छोर संभालकर लंबी पारी खेलने की कोशिश करता हो।