14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: कंबोज की जगह राणा को टीम में शामिल करने पर गंभीर पर भड़के फैंस, अंशुल के मुक़ाबले साधारण हैं हर्षित के आंकड़े

क्रिकेट प्रशंसकों और जानकारों का मानना है कि फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर अंशुल कंबोज का चयन ज्यादा जायज़ होता। ऐसे में राणा की एंट्री को लेकर कोच गंभीर पर व्यक्तिगत पसंद के आधार पर चयन करने के आरोप लग रहे हैं।

भारत

Siddharth Rai

Jun 19, 2025

गौतम गंभीर पर पक्षपात के आरोप लगे।

Anshul Kamboj vs Harshit Rana, India vs England Test Series: तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। राणा इंडिया ए का हिस्सा थे। राणा को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित 18 सदस्यीय भारतीय दल में जगह नहीं मिली थी। अब जब अचानक उन्हें टीम में शामिल किया गया है, तो भारतीय क्रिकेट फैंस में नाराज़गी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं।

कंबोज को क्यों किया गया नजरअंदाज़?

फैंस का गुस्सा इस बात को लेकर है कि हर्षित राणा को मौका देने के लिए अंशुल कंबोज जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को नजरअंदाज़ कर दिया गया। कंबोज ने घरेलू क्रिकेट और फर्स्ट क्लास मुकाबलों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हर आंकड़े में राणा से आगे नजर आते हैं।

हाल ही में दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। कंबोज ने दोनों मैच खील थे, जबकि हर्षित को एक मैच में मौका मिला था। कंबोज ने दो मैचों में पांच विकेट झटके थे, जबकि हर्षित को एक मैच में एक विकेट मिला था। कंबोज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राणा का प्रदर्शन निराशाजनक

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा। वहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 50.75 की औसत से चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने कुल मिलाकर 45 ओवर गेंदबाजी की थी और 203 रन खर्च किए थे।

ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती हैं, लेकिन ऐसे माहौल में भी राणा का प्रभावशाली प्रदर्शन न करना उनके चयन पर सवाल खड़े करता है। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाद में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब खिलाड़ी गौतम गंभीर की राजनीति का खुलकर विरोध कर रहे हैं। हर्षित राणा को अनैतिक तरीके से भारतीय टीम में शामिल किए जाने के बाद मुकेश कुमार की इंस्टा स्टोरी देखिये।"

हर्षित राणा और अंशुल कंबोज के फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के आंकड़े

आंकड़ाहर्षित राणाअंशुल कंबोज
मैच1324
विकेट4879
औसत27.7922.89
इकोनॉमी4.033.10
स्ट्राइक रेट41.0344.2
5 विकेट हॉल22
10 विकेट हॉल11
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी7/4510/49
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन10/10810/68

भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं।

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा