29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND T20 Squad For England: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम का ऐलान, अक्षर पटेल को बनाया गया उपकप्तान, गिल बाहर

IND T20 Squad For England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Axar Patel T20 Vice Captain IND vs ENG T20 Squad

IND T20 Squad For England: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया। शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है तो ध्रूव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव उपकप्तान का हुआ है। टी20 वर्ल्डकप के बाद गिल को तीनों फॉर्मेट का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन खराब फॉर्म के बाद उनको टीम से ही बाहर कर दिया गया है और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की एक साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्डकप में खेला था। उसके बाद चोट के चलते वह एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया। ऋषभ पंत को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पंत लंबे समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनका टीम से पहले ही बाहर होना तय माना जा रहा था।

सैमसन के लिए शानदार मौका

टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब चयनकर्ताओं की नजर उन युवाओं पर है, जो इन तीनों दिग्गजों की जगह की भरपाई कर सकते हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। दोनों बल्लेबाज बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस काफ समय से बेताब थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में इन दोनों को टी20 टीम में सलामी जोड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने का शानदार मौका है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान ने किया इस टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कर दिए 7 बदलाव