
IND vs ENG: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से दूसर सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने 2007 के बाद से दोबारा खिताब नहीं जीता तो इंग्लैंड 2010 और 2022 में दो बार खिताब जीत चुकी है और एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है। इस बार सेमीफाइनल में फिर से उनके सामने दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम है, जिसे उन्होंने 2022 के अंतिम 4 मुकाबले में 10 विकेट से रौंदा था। गयाना में उतरने से पहले अंग्रेजों ने फिर से उस दिन को याद दिलाया।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर जैसे ही भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और उन्हें 2022 का सेमीफाइनल याद दिलाया। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना अंग्रेजों से हुआ, जहां उन्होंने भारत को 10 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बना ली। उस बार अंग्रेजों ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदकर खिताब जीता। उसी दिन को याद करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "किसी को याद है आखिरी बार सेमीफाइनल में क्या हुआ था?"
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया और अब इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है। साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी अंग्रेजों का घमंड भी तोड़ना चाहेगी।
Updated on:
27 Jun 2024 05:30 pm
Published on:
27 Jun 2024 05:18 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
