Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटके पे झटके, अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इंग्लैंड के पांच प्रमुख तेज गेंदबाज पहले से ही चोटिल हैं। वहीं, अब मौजूदा टीम में शामिल जोश टंग भी चोटिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 09, 2025

IND vs ENG Test Series

(फोटो सोर्स: एक्‍स@/englandcricket)

IND vs ENG Test Series Updates: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। अब इंग्लिश टीम का एक और तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है, जो भारत के खिलाफ घोषित टीम का हिस्सा है। जबकि पांच मुख्य गेंदबाज पहले से ही चोटों से जूझ रहे हैं, जिनके भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने की संभावना नहीं है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होना है, जिसका पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

जोश टंग हुए चोटिल

भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान जोश टंग को सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह घटना मैच की दूसरी पारी में हुई। जहां तेज गेंदबाज को सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी करने और 27 रन देने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल टंग की चोट की गंभीरता का के बारे अभी पता नहीं चल पाया है। टंग भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड की मुख्य टीम का हिस्सा हैं।

इंजरी समस्या से जूझ रही इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने के लिगामेंट में चोट के कारण 4 महीने के लिए खेल से बाहर हो गए हैं। गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, ओली स्टोन को प्री-सीजन के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान जेमी ओवरटन की उंगली टूट गई।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड के पास सिर्फ तीन पेसर

मौजूदा समय में क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ही इंग्‍लैंड के पास ऐसे तीन तेज गेंदबाज हैं, जो फिलहाल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए फिट हैं। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि टंग मैच के समय तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।