6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG : कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

भले ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक का सूखा खत्म नहीं कर पाए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
virat_kohli.jpg

भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कप्तान कोहली 22,999 रनों से बल्लेबाजी करने की शुरुआत की। कोहली ने अपने 490वें पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चौका लगा कर 23,000 के पार पहुंचे। यह भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुंचने की तुलना में 32 पारियां कम है। सचिन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 522 पारियां लीं थी।

तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 544 पारियां ली हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने 551 पारियां ली हैं। कोहली चौथे टेस्ट के पहले दिन 50 (96 गेंदों पर) की अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाकर दूसरे सत्र में ओली रॉबिन्सन द्वारा आउट किए जाने से पहले काफी ठोस दिखे थे। कोहली के नाम 96वें टेस्ट मैच में 7,721 टेस्ट रन हैं। उन्होंने 254 वनडे में 12,169 रन बनाए हैं और 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,159 रन बनाए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG : शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बने पहले भारतीय

पहले दिन गिरे 13 विकेट
चौथे टेस्ट के पहले भारतीय टीम 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई और इंग्लैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। इस तरह से पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। कुछ मिलाकर पहले दिन 13 विकेट गिरे। बल्लेबाजी बात करें विराट कोहली ने 50 रन और शार्दुल ठाकुर ने 57 रनों की धुंआधार पारी खेली है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग