30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 2nd Test:  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्‍लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव

IND vs NZ 2nd Test Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट आज पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में चार बदलाव किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ind vs nz 2nd test highlights

IND vs NZ 2nd Test Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में कीवी टीम ने बेंगलुरू टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। लैथम ने कहा कि पिछले सप्ताह की तुलना में पिच थोड़ी अलग है। उन्‍होंने बताया कि मैट हेनरी की जगह सेंटनर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं, रोहित शर्मा ने बताया कि टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। मोहम्‍मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

रोहित और यशस्वी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्कों की बराबरी करने से चार छक्के दूर हैं। अगर वह पुणे टेस्‍ट में पांच छक्‍के जड़ देते हैं तो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वहीं, भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों के भारत के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो छक्के दूर हैं।

यह भी पढ़ें : हॉटस्‍टार या Sony पर नहीं… आज से यहां फ्री देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे टेस्‍ट

भारत की प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

Story Loader