
निर्णायक मैच में कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर जारी हुई ये भविष्यवाणी।
IND vs NZ 3rd T20 Weather Report : माउंट माउंगानुई के बे ओवल में दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों की नजरें नेपियर में 22 नवंबर को होने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले पर टिकी हैं। भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर क्लीन स्विप करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए पूरा जोर लगाएगी। इस मैच में बारिश न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल खड़ी करते हुए उसकी मंशा पर पानी फेर सकती है। आइये जानते हैं मैच के दिन मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर का मौसम कैसा रहेगा।
न्यूजीलैंड के नेपियर की वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन मंगलवार दोपहर में बारिश की संभावना है। लेकिन, मैच शुरू हाेने तक बारिश रुकने के आसार जताए गए हैं। हालांकि बारिश से मैदान गीला हो सकता है। इसके बावजूद मैच आसानी से पूरा हो सकता है। यह दोनों ही टीमों के साथ क्रिकेट के फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नेपियर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
एक मैच धुला तो दूसरे मैच में बारिश ने डाली खलल
बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था। जबकि माउंट माउंगानुई के बे ओवल में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बारिश ने कुछ समय के लिए खलल डाली थी, लेकिन इसके बावजूद मैच आसानी से पूरा कर लिया गया था। इस मैच को जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब न्यूजीलैंड की टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की मंशा से उतरेगी।
यह भी पढ़े - तीसरे टी20 मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ही हुआ बाहर
भारत का मनोबल ऊंचा
भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 65 रन से बड़ी जीत दर्ज की है, जिससे टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 51 गेंद पर 111 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जबकि 192 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम 18.5 ओवरों में महज 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार ने खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, बताया कैसे खेलते हैं 360 डिग्री शॉट्स
Published on:
21 Nov 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
