23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, इंग्लैंड के इस पेसर को पीछे छोड़ा

बुमराह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल अबतक 8 मैचों में 14.97 की शानदार औसत से 39 विकेट हासिल कर लिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

India vs New Zealand, Jasprit Bumrah Test Wicket Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले आज रहे मैच में भले ही भारतीय टीम की हालत खस्ता हो। लेकिन बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बुमराह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल अबतक 8 मैचों में 14.97 की शानदार औसत से 39 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज गस एटकिंसन और हमवतन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। एटकिंसन ने अबतक 8 मुकाबलों में 21.86 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन ने भी 8 मैचों में 25.02 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज -
39 - जसप्रीत बुमराह (भारत)
38 - रविचंद्रन अश्विन (भारत)
38- गस एटकिंसन (इंग्लैंड)
38 - प्रभाथ जयसूर्या (श्रीलंका)
38 - शोएब बशीर (इंग्लैंड)



बुमराह ने यह उपलब्धि टॉम ब्लंडेल का विकेट लेकर हासिल की। उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन ब्लंडेल को स्लीप में के एल राहुल के हांथों कैच आउट कराया। बुमराह की लहराती हुई गेंद टप्पा खाने के बाद घूमी और टॉम ब्लंडेल के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चली गई।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग