हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब, जानें क्या है मामला
नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 01:15:06 pm
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को लेकर गौतम गंभीर, जेम्स नीशम और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच की आलोचना की थी। लेकिन, न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने भारत से हारने के बाद भी पिच की कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि यह कभी-कभी कुछ सीखने और कौशल को बढ़ाने के लिए एक रोमांचक है।


हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब।
IND vs NZ : भारत का दौरा करने वाली टीमें हमेशा क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में स्पिन के अनुकूल पिच पर खेलने को लेकर अपनी शिकायतें करती रही हैं। वह पिच को क्रिकेट के लिए खतरनाक और खराब बताने की कोशिश करती हैं। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर कई भारतीय दिग्गजों ने आलोचना की। इतना ही नहीं खुद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी क्यूरेटर को आड़े हाथों लिया। लेकिन, न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ में स्पिन के अनुकूल पिच पर दूसरे टी20 में भारत से हारने के बाद ऐसी कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि यह शायद ऐसा विकेट नहीं था, जिस पर आप टी20 खेलना चाहेंगे, लेकिन यह कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए एक रोमांचक अवसर देता है।