6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK : 19 वें ओवर में पलट गया गेम, अर्शदीप सिंह पर क्यों चिल्लाए रोहित शर्मा, देखें VIDEO

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारत ये मैच जीत भी सकता था अगर अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच पकड़ लिया होता। जब ये घटना घटी तब रोहित शर्मा को बहुत गुस्सा आ गया था। उनका रिएक्शन अब बहुत वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Asia Cup 2022

Asia Cup 2022

एशिया कप (Asia Cup) में भारत अपना सुपर-4 का पहला मुकाबला हार गया। पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। एक गेंद शेष रहते हुए पाकिस्तानी टीम ने ये जीत हासिल की। एशिया कप में आठ साल बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ये जीत मिली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया था। पाकिस्तान की तरफ से अंत में आसिफ अली ने अच्छी बल्लेबाजी की और जीत दिलाई। खैर ये मैच भारत भी जीत सकता था, अगर अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में अली का आसान कैच ले लिया होता तो फिर रिजल्ट कुछ और होता। अर्शदीप ने जब कैच छोड़ा तब रोहित शर्मा भी गुस्से में आ गए थे। शायद इससे पहले किसी ने इतने गुस्से में उनको नहीं देखा होगा।

रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब भारत की हार के विलेन बन गए। सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है। आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया था। फैंस अर्शदीप सिंह को लेकर बहुत ही गंदे-गंदे कमेंट्स अब सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।

दरअसल पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने हवाई शॉट खेला। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप सिंह के पास गेंद गई और सभी को लगा कि अब भारत जीत जाएगा। अचानक देखने को मिला की अर्शदीप ने आसान कैच गिरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा इसे देखकर काफी गुस्सा हो गए थे। रोहित ने अपना सिर तक इस दौरान पकड़ लिया था।

रोहित का ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब अर्शदीप ने कैच छोड़ा तब पाकिस्तान का स्कोर तब 4 विकेट पर 151 रन था। आसिफ ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। बाद में अर्शदीप ने ही आसिफ को आउट किया था। अली ने 2 चौके और एक सिक्स अपनी पारी में लगाया।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: विराट कोहली के अर्धशतक से लेकर पाकिस्तान की जीत तक, मैच की 5 बड़ी बातें



विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 का स्कोर बनाया। केराहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत टीम इंडिया को दिलाई थी। हालांकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। हार्दिक पांड्या और पंत जल्दी-जल्दी आउट हो गए। एक छोर पर विराट कोहली टिके हुए थे। विराट ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। विराट ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। बाबर आजम और फखर जमां जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और नवाज ने 73 रनों की साझेदारी कर मैच अपनी तरफ खींच लिया। रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रनों की जबरदस्त पारी खेली। रिजवान की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान को शानदार जीत मिली।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, Super Four, Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया