5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK, Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक मैच के वो लम्हे, जब मैदान पर आ गई थी हाथापाई की नौबत

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में आज क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा। आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुछ विवादित क्षणों के बारे में

2 min read
Google source verification
Asia Cup Controversial Moments of India vs Pakistan

Asia Cup Controversial Moments of India vs Pakistan

IND vs PAK, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का बिगुल बज चुका है 27 अगस्त को यह टूर्नामेंट दुबई में शुरू हो गया है। आज दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, इस हाई वोल्टेज और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी, दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का हमेशा से ही क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है क्योंकि ना सिर्फ इस मुकाबले में खिलाड़ियों पर दबाव होता है, बल्कि वह एक दूसरे पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकते। आज इस आर्टिकल में हम आपको एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान घटी कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें हाथापाई तक की नौबत आ गई थी

1) Gautam Gambhir and Kamran Akmal:

एशिया कप 2010 में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। श्रीलंका में हुए एशिया कप में पाकिस्तान से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे विकेट के लिए धोनी और गंभीर ने 98 रन बना लिए थे। इसके बाद जब एक गेंद पर गौतम गंभीर पगबाधा आउट नहीं हुए थे लेकिन फिर भी कामरान अकमल ने ऐसे ही अपील की जिसे लगाकर वह आउट हो गए हैं। इसके बाद जब ड्रिंक ब्रेक हुआ तो दोनों के के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई और उसने हाथापाई रूप ले लिया। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गंभीर को पीछे खींच लिया था।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत-पाक मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव


2) Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh:

2010 एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का विवाद आपको जरूर याद होगा। फाइनल मैच में जब टीम इंडिया पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक समय मैच की स्थिति बराबर पर बनी हुई थी और भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उस समय शोएब अख्तर के 47 ओवर में 1 सिक्स लगाया और रनों के फासले को कम कर दिया।

इसके बाद भारतीय टीम ने यह मैच अपने नाम किया और जब मैच खत्म हुआ तो हरभजन ने भी शोएब अख्तर पर तीखे शब्द बोले थे। इसके बाद हर शोएब अख्तर ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में बताया था कि उस रात के बाद वह हरभजन सिंह के साथ झगड़ा करने के लिए होटल रूम में उन्हें ढूंढने निकले थे।


3) MS Dhoni vs Empire:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। लेकिन साल 2016 में हुए एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर तब अपना आपा खो दिया था जब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को खराब एंपायिरंग के चलते नॉट आउट दिए जाने को लेकर था। बता दें आशीष नेहरा की एक गेंद पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने कैच की अपील की तो ऑन फील्ड एंपायर सरफुदौला इब्रे ने नॉटआउट दिया। लेकिन जब रीप्ले में देखा तो इस बात की जानकारी हुई कि गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले मंजूर के ग्लब्स में लगी थी। इस घटना के बाद मैदान पर धोनी और अंपायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दो भारतीय खिलाड़ी