30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA ODI: टीम इंडिया को डरा सकते हैं साउथ अफ्रीका के वनडे आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SA 1st ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे इतिहास काफी पुराना है। दोनों टीमों के बीच कई बार कांटे की भिड़ंत हुई है। ऐसे में मैच से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, ताकि आपको भी पता चल सके कि कौन किस पर भारी पड़ा है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_sa_head_to_head.jpg

IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 17 दिसंबर से तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्‍तानी खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने खूब पसीना बहाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिनमें से कुछ खिलाड़ी डेब्यू भी करते नजर आ सकते हैं। इस मैच से पहले जानते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों में कौन किस पर भारी पड़ा है?


भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 91 मैच खेले गए हैं। जिनमें से साउथ अफ्रीका ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं भारतीय टीम 38 मुकाबलों ही जीत सकी है। जबकि दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। आंकड़े देखकर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है। देखने वाली बात ये होगी कि युवा चेहरों से सजी टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है?

भारत वनडे स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद पहली बार पत्नी रितिका ने बयां किया दिल का दर्द

साउथ अफ्रीका वनडे स्‍क्‍वॉड

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने और लिजाड विलियम्स।

यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह समेत ये युवा खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू

Story Loader