29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों ने विराट कोहली के लिए कही ये बात

जिस सचिन का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकले विराट, उन्होंने कही उनके लिए ये दमदार बात

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Oct 12, 2019

sachin_and_virat.jpg

पुणे। एमसीए के ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने इस मैच में नाबाद 254 रन बनाए।

भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित कर दी। कोहली का टेस्ट में यह सातवां दोहरा शतक है और वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली की इस पारी के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विराट कोहली को दोहरे शतक पर बधाई। टीम आपने शानदार खेल खेला। इसे जारी रखिए।"

कोहली से पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकार्ड संयुक्त रूप से सचिन और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। इन दोनों ने टेस्ट मैचों में छह-छह दोहरे शतक जमाए थे।

संजय मांजरेकर ने कोहली की तारीफ में लिखा, "आज के समय के सफल बल्लेबाज जो विराट हैं, ने पूरे सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अलग विविधता का परिचय दिया जो महानता का एक अहम भाग है।"

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कोहली की तारीफ की और उन्हें रन मशीन बताया। हरभजन ने लिखा, "रन मशीन विराट कोहली को 26वें टेस्ट शतक के लिए बधाई।"

पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, "भारत, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को सिर्फ पीट नहीं रहा है बल्कि पिच की आवश्यता के अनुसार खेल रहा है। विराट कोहली ने बेहतरीन शतक को अंजाम दिया.. काफी जानी-पहचानी कहानी। दक्षिण अफ्रीका के परिश्रम की शुरुआत दूसरे दिन के अंत से होगी।"