एक यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'केएल राहुल जानते हैं कि अगर वह रुतुराज गायकवाड़ को मौका देते हैं तो उनका ओपनिंग स्लॉट खतरे में पड़ जाएगा। सबसे स्वार्थी खिलाड़ी ऐसा मैंने कभी देखा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सीरीज हार गए हैं लेकिन फिर भी रुतुराज को एक डेड रबर गेम में भी नहीं खिलाया उसके साथ पूरी तरह से अन्याय हुआ है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर रुतुराज गायकवाड़ आज का मैच खेलते और शतक लगा देते तब केएल राहुल की जगह पर सवाल उठने लगते। इस वजह से केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। यही होता है जब आप इनस्कोयर इंसान को कप्तान बना देते हैं।' बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने विदर्भ ट्रॉफी में 5 मैचो में 4 शतक के दमपर 603 रन बनाए थे।


वहीं आईपीएल 2021 में भी रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर गरजा था। रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाकर CSK को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाने में अहम योगदान दिया था। आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
यह भी पढ़ें
इस क्रिकेटर ने 18 साल छोटी लड़की से की है शादी


वहीं आईपीएल 2021 में भी रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर गरजा था। रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाकर CSK को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाने में अहम योगदान दिया था। आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
यह भी पढ़ें