5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA 3rd T20: हर्षल और युजवेंद्र के दम पर भारत की उम्मीदें कायम, साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबलों में 48 रनों से हरा दिया है और भारत की पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने की उम्मीद अभी भी कायम है

less than 1 minute read
Google source verification
ind_vs_sa_3rd_t20.jpg

IND vs SA 3rd T20 Match Result

IND vs SA 3rd T20: बल्लेबाजी में ईशान किशन (54 रन) और ऋतुराज गायकवाड (57 रन) के शानदार अर्धशतकों और बाद में हर्षल पटेल (4 विकेट) और युजवेंद्र चहल (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आज विशाखापट्टनम में हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत की पांच मैचों की सीरीज को जीतने की उम्मीदें कायम है

शानदार रही बल्लेबाजी और गेंदबाजी

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड ने 97 रनों के मजबूत साझेदारी की, इस मैच में भारत के दोनों अपनों ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि श्रेयस अय्यर (14 रन) और ऋषभ पंत (6 रन) ने जरूर निराश किया लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या के 31 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारत साउथ अफ्रीका को 180 रनों का मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही।

यह भी पढ़ें - India Tour of Ireland: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच, सपोर्ट स्टाफ में इन्हें भी मिली जगह

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। वहीं भारत की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर साउथ अफ्रीका के विकेट झटके। हषर्ल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 7 विकेट निकाले, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा