
India vs Sri Lanka T20
India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर 44 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान अय्यर के बल्ले से 6 चौके और 4 सिक्स निकले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर भारत ने किया था गेंदबाजी करने का फैसला: धर्मशाला के इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करी। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। पथुम निसांका ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए सभी 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटके।
रंग में लौटे संजू सैमसन: नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन रंग में लौटे और उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 3 छक्कों के दमपर 39 रन बनाए। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार 3 सिक्स लगाए थे।
रवींद्र जडेजा ने किया हरफनमौला प्रदर्शन: टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 20 ओवर से पहले 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स जड़ा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने उतारी अंपायर की नकल, कुलदीप यादव के पेट में लगी कोहनी
Updated on:
27 Feb 2022 06:42 am
Published on:
26 Feb 2022 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
