रंग में लौटे संजू सैमसन: नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन रंग में लौटे और उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 3 छक्कों के दमपर 39 रन बनाए। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार 3 सिक्स लगाए थे।What A Run Chase By Team India!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/6YmWZOUsh1
रवींद्र जडेजा ने किया हरफनमौला प्रदर्शन: टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 20 ओवर से पहले 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स जड़ा।Another Series In The Bag For Captain Rohit Sharma!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/WpljdzEE00