28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 214 रनों का लक्ष्य

यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और उनको वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने स्टंप कर दिया। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए, उनको मथीशा पथिराना ने पगबाधा आउट किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए हैं। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत शानदार रही, जब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पहले पावरप्ले में 74 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेली और उनको दिलशान मदुशंका ने आउट किया।

यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और उनको वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने स्टंप कर दिया। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए, उनको मथीशा पथिराना ने पगबाधा आउट किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 33 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। हालांकि हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 9 रनों का ही योगदान दे सकें। हार्दिक और पंत दोनों को मथीशा पथिराना ने बोल्ड आउट किया।

मथीशा पथिराना ने युवा रियान पराग को भी 7 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा कर दिया। रिंकू सिंह भी 1 ही रन बना सके और उनको 20वें ओवर में असिथा फर्नांडो ने बोल्ड किया। अक्षर पटेल ने 5 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाए। श्रीलंका की गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला। हसरंगा ने अपने कोटे के ओवर से मात्र 28 ही रन दिए।

Story Loader