मैच में हो गया था टॉस, भारत ने किया था गेंदबाजी का फैसला बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था
गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका ( Ind vs SL ) के बीच गुवाहाटी ( Guwahati ) के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज ( T20 series ) का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता था। इसके बाद इंडियन टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी देने का फैसला किया था।
अंपायरों ने मैच को रद्द करने का लिया फैसला
हालांकि, दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई। बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। आपको बता दें कि सीरीज का अगला मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।
धवन और बुमराह की होनी थी वापसी
इस मैच में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करनेवाले थे। टॉस के तुरंत बाद आई बारिश के कारण खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। शाम 7.30 बजे बारिश रुक कई और मैदान सुखाने का काम शुरू हो गया। 8 बजे मैच शुरू होने की सम्भावना जताई गई लेकिन फिर बारिश आ गई।