13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: विराट कोहली ने किए दो बड़े बदलाव, रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं आज का मैच

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कुलदीप यादव को विराट कोहली ने मौका दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli

लीड्स।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और श्रीलंका अपना आखिरी लीग मैच खेल रही हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत इस मैच मेेें पहले गेंदबाजी करेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं इन दो खिलाड़ियों की जगह कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

IND vs SL: रोहित का बल्ला आज फिर उगलेगा आग तो ध्वस्त हो जाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड

सेमीफाइनल का ये समीकरण तय करेगा भारत-श्रीलंका मैच

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा विश्व कप 2019 का पहला मैच खेलेंगे। वहीं कुलदीप यादव को पिछले मैच में आराम दिया गया था। कुलदीप की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था। भारत और श्रीलंका का मुकाबला सेमीफाइनल के समीकरण पर वैसे तो ज्यादा असर नहीं डालेगा, लेकिन इस लिहाज से काफी अहम होगा कि सेमीफाइनल में कौन टीम किससे भिड़ेगी।

भारत ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट की पहचान हैं महेंद्र सिंह धोनी, विदेशी भी तारीफ करते नहीं थकते

अगर भारत आज श्रीलंका को हरा देता है और दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अगर ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी तो भारत का सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड से होगा और अगर इसके उलट चीजें होती हैं तो भारत का मैच इंग्लैंड से होगा।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, लहिरू थिर्रिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, ईसुरू उदाना, कसुन रजिथा और लसिथ मलिंगा