
रोहित शर्मा अपने उल्टी तरफ दौड़ते हुए आए और हीरो की स्टाइल में स्लाइड मारकर कैच लपक लिया। रोहित शर्मा के इस एफर्ट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कुछ यूजर्स रोहित शर्मा की तुलना सुपरमैन तक से कर रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं।
Superrr Catch Ro 🦁💥🔥#INDvWI #RohitSharma pic.twitter.com/3cJwJMFFwG
— #BheemlaNayakOn25thFeb (@Rajesh_1045) February 16, 2022
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने 5 छक्के जड़े। वहीं टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरे। दोनों गेंदबाजों के नाम 2-2 विकेट रहे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 3 ओवर में 22 रन बना लिए हैं।