11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI, 3rd ODI Whether Forecast and Pitch Report: क्या बारिश डालेगी भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे में खलल, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जानिए इस मैच में मौसम किस प्रकार का रह सकता है और पिच रिपोर्ट कैसी है

2 min read
Google source verification
Ind vs WI`

Ind vs WI

IND vs WI, 3rd ODI Whether Forecast and Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान, त्रिनिदाद में शाम 7 बजे खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है और आखिरी मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम वनडे में अपनी साख बचाने के इरादे से इस मुकाबले में खेलने उतरेगी।

भारतीय टीम ने अभी तक वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उसे दोनों मुकाबलों में रोमांचक तरीके से जीत मिली। पहले मुकाबले में 3 रनों से तो दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से भारतीय टीम को जीत मिली। खैर चलिए हम आपको आज होने वाले मुकाबले में मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हैं

ऐसा रहेगा मौसम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले मे 27 जुलाई को तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं आद्रता 75 से 85 फ़ीसदी के बीच होगी। साथ ही बारिश की बात करें तो लगभग 40% संभावना है कि मैच में बारिश हो सकती है। लेकिन इस बात की कम ही संभावना है क्योंकि पहले दो मुकाबलों में अनुमान लगाया गया था कि बारिश होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : 2018 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

वहीं पिच रिपोर्ट की बात करें तो खेल के साथ-साथ धीमी होती चली जाएगी और बल्लेबाजी के लिए पिच को अनुकूल माना जा रहा है क्योंकि पहले और दूसरे वनडे में दोनों ही पारियों में 300 से ज्यादा रन बने हैं। साथ ही मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग देखने को मिल सकती है अगर वह एंगल का इस्तेमाल करते हैं तो। लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती चली जाएगी।

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी जीते हैं एथलेटिक्स में पदक

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन ,अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह