
कौैन होगा बाहर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। एशिया कप में टीम के चयन को लेकर ये सीरीज बहुत महत्वपूर्म है। तीन टी-20 मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई है। चौथा टी-20 मैच 6 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। पहला टी-20 त्रिनिदाद में खेला गया था और अगले दोनों टी20 सेंट किट्स में खेले गए थे। फ्लोरिडा की पिच के बारे में ज्यादा को जानकारी नहीं है। खैर चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। कुछ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने शुरूआती तीन टी-20 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इन खिलाड़ियों का टी-20 करियर भी अब खत्म हो सकता है। आइए हम आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1) श्रेयस अय्यर
अय्यर का टी-20 टीम से जाना अब लगभग तय लग रहा है। एशिया कप में भी उन्हें शायद मौका नहीं पाएगा। तीनों टी-20 मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं। चौथे टी-20 में उन्हें बाहर किया जा सकता है। अभी तक एक भी बड़ी पारी वो नहीं खेल पाए है। तीसरे टी-20 में भी वो 24 रन ही बना सके। अब उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।
तीसरे टी-20 में ही उनके ऊपर सवाल खड़े कर दिए गए थे। दरअसल रवींद्र जडेजा को बाहर कर दीपक हुडा को मौका दिया गया था। सभी का कहना था कि अय्यर की जगह दीपक हुडा को मौका मिलना चाहिए। चौथे टी-20 में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
2) रविंचद्रन अश्विन
अश्विन की लंबे समय बाद टी-20 में वापसी हुई है। विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। सिर्फ तीन विकेट उन्होंने लिए और ज्यादा रन खर्च किए। अब उनकी जगह भी खतरे में लग रही है। चौथे टी-20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। बिश्नोई ने पहले टी-20 में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्हें बाहर बिठाया गया है। अश्विन के ऊपर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 2018 Asia Cup खेलने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो अब गुमनाम हो गए
3) आवेश खान
दूसरे टी-20 में अगर आवेश खान को अंतिम ओवर नहीं दिया जाता तो शायद भारत जीत जाता। आवेश खान को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। तीसरे टी-20 मैच में भी आवेश ने 3 ओवर में 47 रन दे दिए। चौथे टी-20 की प्लेइंग इलेवन से उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह किसी ऑलराउंडर को दी जा सकती है। पिछले कुछ महीने आवेश खान के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहे हैं। अभी तक उन्होंने बहुत निराश किया है।
यह भी पढ़ें- CWG 2022: भारतीय़ महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रन से हराया
Published on:
04 Aug 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
