नई दिल्ली । महेंद्र सिंह धोनी को उन नायाब खिलाड़ियों में रखा जाता है जिनके टीम में बस होने से विरोधी एक मानसिक दबाव में रहते हैं । ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के खिलाफ टी-20 मैचों में ना चुने जाने के बाद धोनी आज मैदान पर उतरे। 37 साल के होने के बाद भी धोनी में गजब की फुर्ती है । विकटों के बीच तेज गति से सिंगल लेने के लिए मशहूर धोनी ने आज विंडीज के खिलाफ एक ऐसा कैच लिया जिसे देख कर आप दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। विकेटकीपर धोनी ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज का यादगार कैच लपका। पीछे दौर कर धोनी द्वारा लिया कैच अद्भुत है । आइये देखते हैं इस वीडियो में उनका कैच :-