22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, संजू सैमसन को लेकर दिया ये बयान

IND vs WI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि टीम बिना अच्छी साझेदारियां किए नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, जिससे उनके लिए चीजें मुश्किल हो गईं। हार्दिक ने हार के लिए उनके और संजू सैमसन के विकेट को जिम्मेदार ठहराया।

2 min read
Google source verification
sanju_samson_wicket.png

Hardik pandya India vs West Indies 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गाय। इस रोमचक मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 150 रन भी नहीं बनाने दिये और 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के कारणों पर चर्चा की और हार का कारण बीच के ओवरों में तेजी से विकेट गिरना बताया। हार्दिक ने संजू सैमसन के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया।

हार्दिक ने कहा, 'हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और चीजें आसान लग रही थीं। हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करेगी। हम एक साथ आगे बढ़ेंगे। पूरे मैच के दौरान हमने खेल पर नियंत्रण बनाया हुआ था। यही इस खेल की सकारात्मकता है। आगे चार अच्छे मैच और आने वाले हैं।'

हार्दिक ने स्वीकार किया कि किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए विकेट हाथ में रखना महत्वपूर्ण है। 16वें ओवर में भारत ने हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन दोनों का विकेट गंवा दिया था। यहीं से मैच पलट गया। भारत के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने गलतियां की जिसके कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा और पांच मैचों की सीरीज हार से शुरू हुई। सीरीज के आखिरी दो मैच संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।

पांड्या ने कहा, 'तीन स्पिनरों को रखना परिस्थितियों के अनुरूप था। हम चाहते थे कि युजी और कुलदीप एक साथ खेलें और अक्षर बल्लेबाजी में रन बनाएं। मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश का भारत के लिए देब्यू करना शानदार था।' पांड्या ने मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके लिए वेस्टइंडीज में बिताए गए दो सप्ताह, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया, वास्तव में अच्छा है। मुकेश एक अच्छे इंसान हैं। उनका दिल साफ है। वह टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने लगातार कुछ ओवर फेंके और वह शानदार था।'

पांड्या तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से भी खुश थे, जिन्होंने भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों में 39 रन बनाए। पांड्या ने कहा, 'तिलक ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की, उसे देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत दूसरी गेंद पर सिक्स लगाकर की थी।'

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 गेंद पर 48 रन बनाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 34 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।