scriptIND vs WI: तीन मैचों में महज 78 रन बनाने वाले रोहित शर्मा कैसे बने टीम इंडिया की जीत के हीरो? | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: तीन मैचों में महज 78 रन बनाने वाले रोहित शर्मा कैसे बने टीम इंडिया की जीत के हीरो?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया। तीसरे वनडे मुकाबले को भारत ने 96 रनों से जीतने में कामयाबी पाई। टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma की ये बतौर स्थाई कप्तान पहली वनडे सीरीज जीत है।

Feb 11, 2022 / 08:54 pm

Prabhat sharma

india_beat_west_indies_rohit_sharma_becomes_hero.jpg

Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 42 रन के अंदर उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए।रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और टीम इंडिया की नांव को मंझधार में ही छोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने की मजबूत साझेदारी: 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। अय्यर और पंत ने चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। लोअर ऑर्डर में दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। टीम इंडिया पहली पारी में 265 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एकबार फिर किया निराश: 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज की टीम ने 82 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज के लिए ओडेन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रोहित शर्मा ट्रेंडिंग में रहे टॉप पर: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की ये बतौर स्थाई कप्तान पहली वनडे सीरीज जीत है। रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और पहले वनडे मैच के 60 रनों को छोड़ दें तो बाकी दोनों मैचों में वो फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने इस वनडे सीरीज में महज 78 रन बनाए बावजूद इसके वो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में रहे। रोहित शर्मा के ट्रेंड में रहने के पीछे की असल वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी कप्तानी रही।
rohit_captain.jpg

रोहित शर्मा इस पूरी वनडे सीरीज के दौरान प्रोएक्टिव मोड में कप्तान करते हुए नजर आए थे। रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट और बोलिंग चेंज की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने तो रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए ये तक लिख दिया कि अब भारतीय टीम सुरक्षित हाथों में है।
यह भी पढ़ें

शिखर धवन को देखकर लोगों को क्यों आई महात्मा गांधी और किसान की याद?

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs WI: तीन मैचों में महज 78 रन बनाने वाले रोहित शर्मा कैसे बने टीम इंडिया की जीत के हीरो?

ट्रेंडिंग वीडियो