31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL खेलने वाले विंडीज के 3 खिलाड़ी जो इस समय टी-20 सीरीज में भारतीय टीम पर भारी पड़ रहे हैं

वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। विंडीज के कुछ खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया पर भारी पड़े हैं। इन खिलाड़ियों का IPL में अच्छा प्रदर्शन रहा है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

2 min read
Google source verification
ind vs wi t20 Nicholas Pooran obed mccoy ipl player good performance

ये खिलाड़ी पड़े भारी

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बनाई है। वेस्टइंडीज की टीम पीछे चल रही है लेकिन भारतीय टीम को अच्छी टक्कर अभी तक दी है। विंडीज के कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं। विंडीज की टीम में युवा खिलाड़ी है लेकिन ये IPL में खेलते है। इस वजह इन्हें फायदा मिल रहा है। IPL में किए अच्छे प्रदर्शन का ये फायदा उठा रहे हैं। टीम इंडिया इस समय अजेय हैं लेकिन हम आपको विंडीज के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं।

1) निकोलस पूरन

IPL 2022 के दौरान ही निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का नया कप्तान बनाया गया था। कैरोन पोलार्ड ने रिटायरमेंट ले लिया था। वनडे और टी-20 सीरीज में अभी तक पूरन ने अच्छी कप्तानी और बल्लेबाजी की है। भारतीय स्पिनर्स के ऊपर वो हावी रहे हैं। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स को अच्छे से नहीं खेल पा रहा है।

पूरन हर साल IPL में कमाल की पारियां खेलते हैं। इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हैदराबाद के लिए उन्होंने इस सीजन 300 से ज्यादा रन बनाए। उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था।

2) ओबेड मैकॉय

मैकॉय के लिए पिछला एक साल अच्छा रहा है। टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैकॉय ने 6 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के बल्लेबाज मैकॉय को खेल ही नहीं पाए थे। इस वजह से ही टीम इंडिया को दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा था।

IPL में मैकॉय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्हें इस साल राजस्थान ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। 11 विकेट उन्होंने इस सीजन लिए थे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। इस वजह से ही उन्हें विंडीज टीम में जगह मिली।

यह भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जो विंडीज के खिलाफ चौथे T-20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं

3) काइल मेयर्स

मेयर्स इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। एक छोर पर उन्होंने खूंटा गाड़ दिया था। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस पारी से मेयर्स का जरूर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। इससे पहले भी उन्होंने टीम के लिए अहम पारियां खेली।

आपको बता दें IPL में कायल मेयर्स लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। उन्हें 50 लाख में खरीदा गया था। हालांकि उन्हें इस बार एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब उनके प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि अगले साल मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 2018 Asia Cup खेलने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो अब गुमनाम हो गए

Story Loader