अय्यर का टी-20 टीम से जाना अब लगभग तय लग रहा है। एशिया कप में भी उन्हें शायद मौका नहीं पाएगा। तीनों टी-20 मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं। चौथे टी-20 में उन्हें बाहर किया जा सकता है। अभी तक एक भी बड़ी पारी वो नहीं खेल पाए है। तीसरे टी-20 में भी वो 24 रन ही बना सके। अब उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।
तीसरे टी-20 में ही उनके ऊपर सवाल खड़े कर दिए गए थे। दरअसल रवींद्र जडेजा को बाहर कर दीपक हुडा को मौका दिया गया था। सभी का कहना था कि अय्यर की जगह दीपक हुडा को मौका मिलना चाहिए। चौथे टी-20 में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

अश्विन की लंबे समय बाद टी-20 में वापसी हुई है। विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। सिर्फ तीन विकेट उन्होंने लिए और ज्यादा रन खर्च किए। अब उनकी जगह भी खतरे में लग रही है। चौथे टी-20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। बिश्नोई ने पहले टी-20 में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्हें बाहर बिठाया गया है। अश्विन के ऊपर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
2018 Asia Cup खेलने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो अब गुमनाम हो गए

3) आवेश खान
दूसरे टी-20 में अगर आवेश खान को अंतिम ओवर नहीं दिया जाता तो शायद भारत जीत जाता। आवेश खान को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। तीसरे टी-20 मैच में भी आवेश ने 3 ओवर में 47 रन दे दिए। चौथे टी-20 की प्लेइंग इलेवन से उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह किसी ऑलराउंडर को दी जा सकती है। पिछले कुछ महीने आवेश खान के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहे हैं। अभी तक उन्होंने बहुत निराश किया है।
CWG 2022: भारतीय़ महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रन से हराया
