
नई दिल्ली। टीम इंडिया को भले ही दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने किसी और को नहीं बल्कि अपनी ही टीम के साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।
कोहली ने खेली 19 रन की पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 में विराट कोहली ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन 19 रन बनाकर भी वो विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर गए। विराट अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित-विराट के बीच एक साल से जारी है ये 'जंग'
आपको बता दें कि रोहित और विराट के बीच ये आगे-पीछे की लड़ाई पिछले एक साल से चल रही है। कभी विराट आगे होते हैं तो कभी रोहित शर्मा। इस वक्त भी विराट सिर्फ 1 रन ही रोहित से आगे हैं। विराट कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2563 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने इसी मुकाबले में 2562 रन बनाए थे, जिसे विराट कोहली ने अपनी छोटी से पारी से पीछे छोड़ दिया।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
2563 रन - विराट कोहली
2562 रन - रोहित शर्मा
2436 रन - मार्टिन गप्टिल
2263 रन - शोएब मलिक
Published on:
09 Dec 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
