5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने विस्‍फोटक पारी के बाद पांड्या समेत इन लोगों को कहा थैंक्यू, जानें क्‍यों

Yashasvi Jaiswal IND vs WI : यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार वापसी की है। मैच विनिंग पारी खेलने वाले यशस्वी ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।

2 min read
Google source verification
yashasvi-jaiswal.jpg

यशस्वी जायसवाल ने खुलकर खेलने के लिए पांड्या समेत इन लोगों को कहा थैंक्यू।

Yashasvi Jaiswal IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। भारत ने तीसरे टी20 में जहां विंडीज को 7 विकेट से हराया था, वहीं फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मुकाबले में कैरेबियाई टीम को 9 विकेट से पराजित कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। भारत के लिए चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। मैच विनिंग पारी खेलने वाले यशस्वी ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया है। आइये जानते हैं क्‍या कहा है जायसवाल ने।


इन लोगों को कहा- थैंक्‍यू

यशस्वी जायसवाल ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद कहा कि ये आसान नहीं था। हालांकि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्‍होंने मैदान पर अपने हिसाब से बल्‍लेबाजी की। इसके लिए वह सपोर्ट स्टाफ और हार्दिक भाई का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने मुझ पर भरोसा किया। इससे वह बहुत प्रभावित होते हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं।

बोले- मैं पावर प्‍ले खेलने में सक्षम

उन्‍होंने आगे कहा कि वह जल्दी रन बनाने का प्रयास कर रहे थे। वह पावर प्ले खेलने में सक्षम हैं और टीम को अच्छी जगह पहुंचाने का प्रयास किया। उन्‍होंने कहा कि मैच के दौरान परिस्थिति को देखकर खेलना बहुत जरूरी है। वह रन बनाने की कोशिश में थे। वह जेसन होल्डर और मैकॉय का आईपीएल में काफी बार सामना कर चुके हैं। इससे भी काफी मदद मिली।

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तानी टीम को वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, भारत सरकार ने किया साफ

एक नजर मैच पर

बता दें कि चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की ओर से शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत की। भारत का पहला और एकमात्र विकेट 165 रन के स्‍कोर पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। उन्‍होंने 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल 51 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद रहे तो तिलक वर्मा 5गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह ये मुकाबला भारत ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-2 से बारबरी की।

यह भी पढ़ें : भारत के ये 2 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज अब गेंदबाजी में आजमाएंगे हाथ