
तिरुवनंतपुरम : इंडिया-ए ने गुरुवार को खेले गए पहले अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच के पहले हुए बारिश के कारण आउटफील्ड गीला था। इसलिए देर से शुरू हुए मैच के ओवर घटाकर 47-47 कर दिया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 47 ओवर में 327 रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 258 रन पर सिमट गई। भारत को इस मैच में 69 रनों की बड़ी जीत मिली।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय 206 रन पर भारत छह विकेट गंवा चुका था और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया का स्कोर 250 से ज्यादा नहीं जाएगा। लेकिन इसके बाद शिवम दुबे (नाबाद 79) और अक्षर पटेल (नाबाद 60) ने सातवें विकेट के लिए 121 रनों की अविजित साझेदारी कर इंडिया-ए को छह विकेट पर 327 रनों के काफी मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। दुबे ने 60 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए, जबकि पटेल ने 36 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के मारे। इन दोनों के अलावा शुभमान गिल ने 46, कप्तान मनीष पांडेय ने 39, इशान किशन ने 37 और अनमोलप्रीत सिंह ने 29 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका-ए की ओर से ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जोर्न फोर्तुन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एनरिक नॉर्ट्जे तथा जूनियर डाला के खाते में एक-एक विकेट आया।
रीजा हेंड्रिक्स का शतक नहीं आया काम
इंडिया-ए की ओर से जीत के लिए मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम 45 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम की ओर से अकेले रीजा हेंड्रिक्स ने संघर्ष किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 110 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 58 और खाया जोंडो ने 30 रन का योगदान दिया। लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने के कारण इनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
इंडिया-ए की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए तो वहीं, दीपक चाहर, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला। अक्षर पटेल को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Updated on:
29 Aug 2019 09:18 pm
Published on:
29 Aug 2019 09:17 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
