24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त की तरह इंग्लैंड की सड़कों पर नाचे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, गौतम यादव, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर संजय दत्त की तरह 'अयला क्या सूरत' गाने में नाचते दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
india team

संजय दत्त की तरह इंग्लैंड की सड़कों पर नाचे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंडिया ए ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़ी ही आसानी से जीत हासिल की। युवा खिलाड़ी इंग्लैंड में जमकर मस्ती भी कर रहे हैं। इंडिया ए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संजय दत्त के गाने पर नाची टीम इंडिया
जी हां! इंडिया ए के युवा खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में हैं और खेल के साथ-साथ वे जमकर मस्ती भी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में ये टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडिया ए के सभी खिलाड़ी संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' के एक गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, गौतम यादव, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर संजय दत्त की तरह 'अयला क्या सूरत' गाने में नाचते दिख रहे हैं।

फिर अपने मोहल्ले में रेहम आई

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच से पहले इंडिया -ए इस गाने पर संजय दत्त की तरह सड़क पर नाचते दिखी। चाहर ने इस वीडियो को शर करते हुए सजाय दत्त का एक डायलॉग भी लिखा है। चाहर ने लिखा ' फिर अपने मोहल्ले में रेहम आई '।इंडिया -ए टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड XI को 125 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में लीसेस्टरशर को 281 रनों से। दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। बता दें इसके बाद भारत को इंग्लैंड में तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।