
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( South Africa Cricket Team ) को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।
मैच के तीसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 132 रनों पर चटका दिए थे। चौथे दिन उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही हासिल कर लिए। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 133 रनों पर सिमट गई। लुंगी नगिडी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। आखिरी दोनों विकेट शाहबाज नदीम ने हासिल किए।
साउथ अफ्रीका टीम दूसरी पारी में मात्र 133 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले मेजबान टीम पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी और महज 162 रनों पर ही सिमट गई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी 497/9 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने शानदार दोहरा शतक जमाया था। वहीं अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane ) भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे।
अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली
विराट कोहली ( Virat Kohli ) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (3-0) करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
Updated on:
23 Oct 2019 09:04 am
Published on:
22 Oct 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
