3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK Final: पाकिस्तान को WCL फाइनल में 5 विकेट से धूल चटाकर भारत बना चैंपियन

India Champions vs Pakistan Champions Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। मैच के हीरो अंबाती रायुडू रहे, जिन्‍होंने 30 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

2 min read
Google source verification
India Champions vs Pakistan Champions Final

India Champions vs Pakistan Champions Final Highlights: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। शनिवार रात बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर खिताब पर कब्‍जा जमाया। अंबाती रायुडू प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे तो युसूफ पठान को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रायुडू ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्‍तान के 157 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्‍छी शुरुआत मिली। उथप्पा-रायुडू के बीच पहले विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप हुई। उथ्‍थपा 10 तो सुरेश रैना सिर्फ 4 रन बनाकर आमिर यामिन का शिकार बने। इसके बाद अंबाती रायुडू ने 30 गेंद पर 5 चौके और दो छक्कों के दम पर 50 रन बनाए। 

युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की विस्‍फोटक पारी खेली

वहीं, गुरकीरत सिंह ने 33 गेंद पर 34 रन तो युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। कप्तान युवराज सिंह ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए आमिर ने दो विकेट, अजमल, रियाज और शोएब ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने 19.1 ओवर में 159 रन बनाते मैच अपने नाम किया। 

पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए है। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद पर 12 रन, मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन और कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके।