18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थ कौल ने की हरसिमरत कौर से शादी, इस शुभ मौके पर पहुंची पूरी टीम इंडिया, दी बधाई

पूरी भारतीय टीम पहुंची शादी के मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दी बधाई सिद्धार्थ ने की हरसिमरत कौर से शादी

less than 1 minute read
Google source verification
सिद्धार्थ कौल ने की हरसिमरत कौर से शादी, इस शुभ मौके पर पहुंची पूरी टीम इंडिया, दी बधाई

सिद्धार्थ कौल ने की हरसिमरत कौर से शादी, इस शुभ मौके पर पहुंची पूरी टीम इंडिया, दी बधाई

चंडीगढ़ : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और पंजाब से घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सिद्धार्थ कौल शनिवार की रात शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में टीम इंडिया करीब-करीब सारे प्‍लेयर पहुंचे और उन्‍होंने वर-वधू के साथ तस्‍वीरें भी खिंचवाई। कौल का प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में काफी अच्‍छा है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्‍होंने काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इस मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी। सिद्धार्थ ने हरसिमरन कौर से शादी की है। टीम इंडिया के साथ अपने और वधू के साथ पूरी टीम इंडिया की तस्‍वीर भी उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

चौथे वनडे से एक दिन पहले की शादी
बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा वनडे मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले पूरी टीम इंडिया सिद्धार्थ की शादी के मौके पर बधाई देने पहुंची।

भारत के लिए अब खेले हैं 3 टी-20 और इतने ही वनडे
सिद्धार्थ टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 3 वनडे में जहां उन्‍हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ है तो 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट लिए हैं।

आइपीएल में सनराइजर्स की ओर से किया है अच्‍छा प्रदर्शन
सिद्धार्थ ने आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। वह इस टीम के विजयी और उपविजेता टीम के हिस्‍सा रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के भी हिस्‍सा थे। वहां उन्‍होंने दो वनडे मैच खेले थे। इसके बाद आस्‍ट्रेलिया के भारत दौरे पर उन्हें एक टी-20 मैच भी खेला था। वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी-20 टीम में थे, लेकिन एकादश में मौका नहीं मिल पाया था।