28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: रोहित और गिल के शतक के बाद पांड्या की तूफानी पारी, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया

IND vs NZ: शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बेहतरीन शतकों के बाद हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जैकॉब डफी ने सबसे ज्यादा तीन तीन, वहीं माइकल ब्रेसवेल ने एक विकेट चटकाया।

2 min read
Google source verification
gil_rohi.png

India vs new Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए हैं। भारत के लिए गिल ने 78 गेंद पर 13 चौके और 5 सिक्स की मदद से 112 रन और रोहित ने 85 गेंद पर 9 चौके और 6 सिक्स की मदद से 101 रनों की पारी खेली। रोहित ने तीन साल के साल के बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है। रोहित और पोटिंग दोनों ने वनडे में 30 शतक लगाए हैं।

रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए। माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर रोहित क्लीन बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद रोहित के साथी गिल भी पवेलियन चलते बने। 230 रन के स्कोर पर शुभमन गिल ने ब्लेयर टिकनर की गेंद पर डेवोन कॉन्वे को कैच दे दिया।

268 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। खराब तालमेल के चलते ईशान किशन मात्र 17 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 284 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। विराट कोहली 27 गेंद में 36 रन बनाकर जैकॉब डफी की गेंद पर ब्लेयर टिकनर को कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 14 रन बनकर जैकब डफी की गेंद पर डेवोन कॉन्वे को कैच दे बैठे।

313 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा। वॉशिंगटन सुंदर 14 गेंद में नौ रन बनाकर ब्लेयर टिकनर की गेंद पर डेरिल मिशेल ने उनका कैच दे बैठे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकर ने भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7वे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 54 रन जोड़े। लेकिन तभी शार्दुल ने ब्लेयर टिकनर की गेंद पर स्कूप खेलने की कोशिश की और टॉम लैथम को कैच दे बैठे। शार्दुल ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए।

इसके बाद हार्दिक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए मात्र 36 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया। यह उनके करियर का 9वां अर्धशतक है। अर्धशतक लगाते ही हार्दिक पूत हो गए। उन्हें जैकॉब डफी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक ने 38 गेंद पर तीन सिक्स और तीन चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जैकॉब डफी ने सबसे ज्यादा तीन तीन, वहीं माइकल ब्रेसवेल ने एक विकेट चटकाया।