1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट रैंकिंग्स में इंग्लैंड से पीछे होने के बावजूद WTC पॉइंट्स टेबल में भारत निकला आगे, जानिए कैसे हुआ कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में भारत की जीत और सीरीज़ के 2-2 से ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 05, 2025

Team India

Team India (Photo - BCCI on social media)

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पांचवें दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट बाकी थे। लेकिन भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पंजे से जीत छीन ली। भारत की इस जीत का असर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी देखने को मिला है।

इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

सीरीज़ के पांचवें मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में अब भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत के 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 46.67 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में हार की वजह से नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 43.33 पॉइंट्स हैं।

टेस्ट रैंकिंग्स में अभी भी इंग्लैंड आगे

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भले ही भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है, पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) में अभी भी इंग्लैंड ही आगे है। इंग्लैंड के 40 मैचों में 4469 पॉइंट्स हैं और 112 रेटिंग, जिससे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत के 33 मैचों में 3515 पॉइंट्स हैं और 107 रेटिंग और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारत चौथे स्थान पर है।