
Team India (Photo - BCCI on social media)
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पांचवें दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट बाकी थे। लेकिन भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पंजे से जीत छीन ली। भारत की इस जीत का असर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी देखने को मिला है।
सीरीज़ के पांचवें मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में अब भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत के 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 46.67 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में हार की वजह से नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 43.33 पॉइंट्स हैं।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भले ही भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है, पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) में अभी भी इंग्लैंड ही आगे है। इंग्लैंड के 40 मैचों में 4469 पॉइंट्स हैं और 112 रेटिंग, जिससे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत के 33 मैचों में 3515 पॉइंट्स हैं और 107 रेटिंग और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारत चौथे स्थान पर है।
Published on:
05 Aug 2025 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
