scriptइंडिया लीजेंड्स बनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैंपियन, युवराज और यूसुफ पठान ने बरपाया कहर | India Legends vs Sri Lanka Final: Tendulkar, Yuvraj build partnership | Patrika News

इंडिया लीजेंड्स बनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैंपियन, युवराज और यूसुफ पठान ने बरपाया कहर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2021 12:01:04 am

यूसुफ पठान और युवराज सिंह के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज। सचिन ने खेली 30 रनों की पारी…

india_legends00000_.png

नई दिल्ली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मुकाबला रविवार (21 मार्च) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली टीम इंडिया लीजेंड्स (India Legends) रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर चैंपियन बनी।

https://twitter.com/hashtag/RoadSafetyWorldSeries?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

युवराज और पठान ने ढहाया कहर
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें यूसुफ पठान सर्वाधिक 62 रनों और युवराज सिंह ने 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सचिन तेंदुलकर ने 30 और वीरेन्द्र सहवाग ने 10 रनों की पारी खेली। यूसुुफ पठान ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 36 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। दूसरी और युवराज ने भी श्रीलंका लीजेंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगातार यूसुफ पठान के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़े।

https://twitter.com/hashtag/INDLvsSLL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/YUVRAJSINGH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw

7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी श्रीलंका लीजेंड्स
इंडिया लीजेंड्स के 181 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी।

यह खबर भी पढ़ें : आईपीएल 2021:कभी पिता ने छिपा दिया था बैट, अब 5वीं में फेल विराट आईपीएल में उड़ाएंगे गेंदबाजों के होश

अर्धशतक से चूके जयसूर्या
बात करें श्रीलंका लीजेंड्स की बल्लेबाजी की तो सनथ जयसूर्या ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा चिंथका सिंधे ने 40 रन बनाए। कौशल्या ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए 15 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन श्रीलंका लीजेंड्स को जीत नहीं दिला सके। इंडिया लीजेंड्स के लिए पठान भाईयों ने 2-2 विकेट चटकाए। यूसुफ पठान को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

https://twitter.com/hashtag/RoadSafetyWorldSeries?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SriLanka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी।

श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, कौशल्या वीरारत्ने, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, फरवीज़ महरूफ, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो